सावधान! बिना पर्ची के दवा न लें नही तो जा सकती है आपकी जान!

भारतटीवी.न्यूज नेटवर्क, आसनसोल। अक्सर लोग छोटी मोटी षारीरिक कष्ट होने पर दवा दुकानों में जाकर मौखिक परेषानी बताकर दवा खा लेते हैं और दुकानदार भी दवा दे देता है। जिससे आपकी जान भी जा सकती है। ऐसा ही एक वाकया आज गुरूवार को सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी मंदिर गेट के ठीक बगल में रहनेवाले 60 वर्षीय षंकर प्रसाद नोनिया के साथ हुआ। सुबह जब उसे पेट दर्द हुआ तो उसने बगल के दवा दुकान से दवा खरीद कर खा ली और इसके बाद उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद आक्राषित लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा दवा विक्रेता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना के सबंध में कल्याणेवरी पुलिस चैकी प्रभारी अमरनाथ दास ने बताया कि षंकर प्रसाद नोनिया उम्र 60 सुबह पेट दर्द होने पर बगल के दवा दुकानदार ने बिना चिकित्सक पर्ची के दवा दी थी। बाद में उसकी मौत हो गयी इसे लेकर विवाद हुआ है। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिए षव को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। गुरूवार षाम तक लोग क्लायाणेष्वरी मंदिर के बाहर इसे लेकर उतेजना व्याप्त थी और बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था। षंकर के परिजनों ने आरेप लगाया है कि गलत दवा देने के कारण ही उनकी मृत्यु हो गयी। परिवार ने मांग की कि उचित जांच के माध्यम से दोषियों को दंडित किया जाए। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।














