BHARATTV.NEWS, आमस। आमस प्रखंड के सभी 9 पंचायतों में किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिलाने के लिए कृषि विभाग द्वारा डीजल की खोज की जा रही है लेकिन चालू अवस्था में डीजल यदा कदा ही मिल पा रहे हैं। प्रखंड के रामपुर, झरी, बड़की चिल्मी इन पंचायतों में कई किसनों द्वारा डीजल अनुदान के लिए आवेदन करने की बात की गई है। बड़की चिल्मी पंचायत के मुखिया महेन्द्र पासवान, पूर्व मुखिया दशरथ भूईया, पूर्व मुखिया कृष्णा यादव, पूर्व मुखिया के पुत्र सह प्रखंड कांग्रेस के नेता सीताराम यादव, वार्ड सदस्य रमुन दास, उपमुखिया मुरारी यादव, वार्ड सदस्य अवधेश पासवान ने बताया कि हमारे बड़की चिल्मी पंचायत में डीजल से अब खेती नहीं होती क्योंकि डीजल से खेती करना महंगा पड़ता है। यहां के संम्पन्न किसान बिजली द्वारा संचालित मोटर से खेती करते हैं। वहीं दर्जनों किसनों ने बताया कि हमलोग मोटर से खेती करते हैं जिन किसानों के पास पैसे नहीं हैं वे मोटरधारी किसान को पैसे देकर हमलोग भाड़े पर खेत पटाने का काम करते हैं। इसलिए सरकार को अगर अनुदान देना है तो किसानों का बिजली बिल माफ कर मोटर खरीदने के लिए अनुदान की व्यवस्था करनी चाहिए। कृषि विभाग को चाहिए कि किसानों का घर घर जाकर यह पता करे कि किनके पास मोटर नहीं है और जिनके पास मोटर नहीं है उन किसानों को मोटर अनुदान दिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए न की डीजल के पीछे पड़े रहना चाहिए।
आमस प्रखंड के किसान मोटर अनुदान की कर रहे मांग













