Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आखिर युवक ने बूढ़ी महिला की हत्या क्यों की ?

सालानपुर पीएस कांड संख्या 50/20 के तहत हरीजन बस्ती, रूपनारायणपुर के करन दास (35) एस/ओ- लेट सुखदेव दास नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 20/03/20 धारा 302/34 आईपीसी और एक लंबी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने सेफाली रॉय (65 वर्ष) नामक पीड़ित बूढ़ी महिला की हत्या कर दी थी। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर शुरू होने के दो साल बाद इस मामले का पता चला है।