BHARATTV.NEWS, धनबाद : आसनसोल के जमुरिया में अवैध लॉटरी का ब्यापार का भंडाफोड़ के बाद अवैध लॉटरी माफियाओं में हड़कंप मचा है। आसनसोल के सलानपुर, मिहिजाम में भी चोरी छिपे लोग फोन के माध्यम से लोग सट्टा का धंधा चला रहे हैं। मिहिजाम में भी यह ब्यापार फल फूल रहा है। वहीँ जाली कारोबारी डियर नागालैंड, डियर हुगली, डियर हंक नाम से फर्जी टिकट बेचकर करोड़ों की कमाई की है। सरायकेला जिले के सरायकेला थाना (सीनी ओ०पी०) को मिले गुप्त सूचना के सत्यापन के पश्चात सीनी मोड़ में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचते हुए करीब 74 बंडल लॉटरी टिकट एवं 6300 रूपए के साथ बरामद किया गया है।
अवैध लाटरी में मजदुर गाढ़ी कमाई गवां रहे और विक्रेता मालामाल हो रहे















