Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अवैध निर्माण व जमीन से जुड़ी समस्याओं के निष्पादन हेतु स्ट्राईकिंग कमिटि

DEOGHAR: TALK TO DC कार्यक्रम के दौरान DEOGHAR जिले के सभी दस प्रखंड के 100 से अधिक सीएससी केंद्रों के माध्यम से विभिन्न पंचायत के लोगों से ऑनलाइन मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। साथ ही कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पाॅट कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान अवैध निर्माण व जमीन से जुड़ी समस्याओं के निष्पादन हेतु स्ट्राईकिंग कमिटि की जानकारियों से सभी को अवगत कराया। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर पेंशन, राशन, आवास, शौचालय से जुड़े मामलों का निष्पादन करने का निर्देशन संबंधित अधिकारियों को दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रखण्डवार तरीके से उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनते हुए संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया है की सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए निश्चित समय अवधि में समाधान करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराए।