Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अल्लाडी में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत

रूपनारायणपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के रज्जाक नगर में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी। मृतक की पहचान सिरिसबेड़िया निवासी साहील शेख, पिता सिराजुल शेख उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। घटना के वक्त साहिल अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर जेमारी पोस्ट आफिस के पास था। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर तृणमूल नेता मोहम्मद अरमान एवं भोला सिंह सिरिसबेड़िया पहुंचे और परिवार को अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारे विधायक परिवार के साथ हैं और परिवार की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है। अरमान ने कहा कि एक लाख रूपये सरकारी सहायता राशि परिवार को दी जाएगी। साहिल चार भाई बहनो में सबसे छोटा लड़का था।