BHARATTV.NEWS: फतेहपुर जामताड़ा: धनेश्वर सिंह: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के पालाजोरी पंचायत में पंचायत सचिवालय में स्कूल विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल कर आईकॉन सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात रहे झारखण्ड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा निर्देशित सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर आईकॉन सप्ताह मनाया जाना है। यह कार्यक्रम आज 4 जुलाई से आरंभ होकर आगामी 10 जुलाई तक चलेगा। जिसमें भिन्न भिन्न दिनों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करना है। आगामी दिनांक 14 जुलाई को पंचायत सचिवालय में इसी कार्यक्रम के तहत आम सभा करना है। उस आम सभा में आईकन सप्ताह के मंथन कर चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी पंचायत सचिव ने दी। पंचायत सचिव ने बताया कि आईकॉन सप्ताह में ग्रामीणों को जागरूक करना है कि स्वथ्य गांव कैसे हो, भरा गांव कैसे बने, हमारा गांव समृद्ध कैसे बनेगा, सामाजिक सुरक्षा गांव में कैसे हो, गांव की स्वास्थ्य नीति कैसे बनेगा। गांव की समुचित विकास कैसे होगा आदि। इस अवसर पर मुख्य रूप से चुने गए कुछ वार्ड सदस्य-तथा पंचायत मुखिया छोटे लाल हेमरम, उपमुखिया दामोदर राय, ग्राग प्रधान सदानंद यादव,बादल राय, नित्यानंद यादव, पंचायत सचिव आंनद हांसदा सहित कई अन्य उपस्थित थे .














