BHARATTV.NEWS, आमस: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अब ग्रामीण इलाकों में कचरा निस्तारण को लेकर जागरुक किया जा रहा है। घर-घर से कचरा उठाव को लेकर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसी कड़ी में गुरुवार को ठोस व तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड के महुआवां पंचायत में बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य, मुखिया प्रतिनिधि कमरूदीन एवं अन्य प्रतिनिधियों ने किया।कचरा निस्तारण के लिए इस पंचायत में दो ई-रिक्शा व चार ठेला वाहन लगाया गया है, जिसमें बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ग्रामीणों को ठोस एवं तरल कचरा निस्तारण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ अवतूल्य कुमार आर्य ने बताया कि सरकार के द्वारा आम नागरिकों के हित के लिए स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है। पंचायत के हर वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए स्वछताग्राही को कचरा प्रबंधन के लिए रिक्शा एवं कूड़ादान दिया जाएगा। ताकि प्रत्येक वार्ड से अपशिष्ट इकट्ठा कर डब्ल्यूपीओ सेंटर पहुंचाया जा सकेगा। मुखिया प्रतिनिधि कमरूदीन ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक होकर दूसरों को भी जागरुक करने की अपील किया। कहा कि, गांव समाज अगर गंदगी से दूर रहता है तो अनेक प्रकार कि बीमारियों से बचा जा सकता है। साफ-सफाई पर ध्यान देना हम सबों का काम है। एक आदमी के प्रयास से कोई भी मिशन सफल नहीं हो सकता। इस मिशन को सफल करने के लिए सब को एक साथ चलना होगा।
अब महुआवां पंचायत में भी हर घर से होगा कचरे का उठाव














