Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अगले माह मार्च में सोशल आडिट, पंचायत कर्मचारी परेशान

JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत में अगले माह मार्च में सोशल आडिट होने वाले हैं । इस लिए पंचायत के सभी कर्मचारी पंचायत में मनरेगा योजना से संचालित होने वाली की सभी फाइलें दुरूस्त करने में लगे हुए हैं। ताकि सामाजिक अंकेक्षण में कागजातों में कहीं कमी न रह जाए इसको लेकर वे परेशान हैं। लेकिन जनता का कहना है कि भले ही कागज में मनरेगा योजनाएं सही हो सकता है, मगर जमीन पर काम कैसे दुरूस्त होगा? इसे लेकर पंचायत में चर्चाएं गर्म है। विधायक प्रतिनिधि अरविंद मुर्मू का कहना है कि यह जो सामाजिक अंकेक्षण हो रहा है वह केवल मनरेगा कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। जितना अच्छा सुनने में मिलता है उतना ही यह निराशाजनक है। यह केवल ढकोसला बनकर रह गया है। खैर सोशल आडिट का परिणाम जो भी हो लेकिन पंचायत में मनरेगा योजना से संलग्न कर्मचारी और लाभुकों में परेशानी बढ़ी हुई है।