Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

हेमारानी टुडू ने मूर्तिकला में राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया दूसरा स्थान

जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में जिला अंतर्गत 29 विद्यालय सब कैटेगरी में तथा 08 विद्यालय ओवरऑल में हुए चयनित, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के द्वारा आयोजित कला उत्सव 2021-22 में विभिन्न स्तरों पर हुए प्रतियोगिता में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 29.06.2022 को समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया।

विभिन्न स्तरों पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने वाले छात्र छात्राओं को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा. प्र.से.) ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।

इस मौके पर उपायुक्त ने शास्त्रीय संगीत, नृत्य कला एवं 3डी पेंटिंग/ मूर्तिकला, बांसुरी वादन में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया।

आयोजित कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित

आरजीआरजी प्लस 2 विद्यालय करमाटांड़ की छात्रा संस्कृति सिंह ने शास्त्रीय संगीत में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रिया पुजहर को राज्य स्तर पर नृत्य कला में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, हेमारानी टुडू को 3D पेंटिंग/मूर्तिकला में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तथा जेबीसी प्लस 2 जामताड़ा के छात्र आकाश राउत राज्य स्तर पर बांसुरी वादन (संगीत) में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में जिला अंतर्गत 29 विद्यालय सब कैटेगरी में तथा 08 विद्यालय ओवरऑल में चयनित हुए जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर किया गया वरीय पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव,सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभयशंकर,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम, एपीओ श्री उज्जवल कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।