Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

हांसीपहाड़ी, मिहिजाम पहुंचे जामतारा डीसी

JAMTARA: उपायुक्त जामताड़ा अधिकारियों संग हांसीपहाड़ी, मिहिजाम अवस्थित कुष्ठ काॅलोनी पहुंचे थे । मौके पर उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर , बैठकर उनकी समस्याएं सुनी समस्याओं के निष्पादन हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपहार स्वरूप फल, बच्चों के बीच टाॅफी तथा ज़रूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया।