फिर चित्तरंजन में मनमानी फीस के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा
चित्तरंजन। चित्तरंजन 1 नम्बर गेट के पास स्थित संत जोसेफ स्कूल में कोरोनासंकट में उठे फीस विवाद के बाद अब चित्तरंजन रेल नगरी के और एक प्राइवेट स्कूल बर्नपुर रिवरसाइड के बाहर अभिभावकों ने सोमवार को विक्षोभ प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर स्कूल गेट के बाहर अपने अपने हाथों में तख्तियां लिखकर बैठ गये और अपनी मांगों के समर्थन में स्लोगन देना शुरू किया।

लोगों ने बताया कि हमारी मांगों के बारे में स्कूल प्रबंधन विचार नहीं कर रही है और इसलिए हमें आंदोलन करने के लिए बाध्य कर रही है। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हमलोग और वृहतर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

मामले में आॅल इंडिया शिड्यूल्ड कास्ट्स एंड शिड्यूल्ड ट्राइब्स रेलवे एम्पलाॅयज एसोसिएशन जोनाल प्रसिडेंट एससी ब्रह्म ने चिरेका के डिप्टी जेनेरल मैनेजर को पत्र लिखकर कहा है कि चित्तरंजन स्थित बीआरएस स्कूल आसनसोल स्थित बीआएस स्कूल से अधिक फीस वसूल कर रही है। श्री बंह्म ने मामले में मीडिया को बताया कि कोरोनासंकट में इस प्रकार की मनमानी हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे। स्कूल प्रबंधक हमारी बातों को कोई तब्बजो नहीं दे रही है।
















