चित्तरंजन: हिंदुस्तान केबल्स रांची मोड़ फ्रेंड्स क्लब की ओर से बुधवार को पूर्व विधायक माणिक उपाध्याय की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर सह कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने रक्तदाताओं को उत्साह वर्धन किया और गरीबों के बीच कम्बल बांटे । उन्होंने कहा कि अब हर क्लब को भी एम्बुलेंस मुहैया कराने की योजना है। इससे किसी भी समय क्लब के सदस्य एम्बुलेंस की मदद से जरूरत मंद लोगों को सहायता पहुंचा सकेंगे।















