Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

हमलोग वृद्ध हैं, जिंदगी बड़ी मुश्किल से गुजरता है

नहीं मिल रहा है वृद्ध लोगों को पेंशन राशि

जामताड़ा ,फतेहपुर : फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कई वृद्ध लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है। वह चाहे नया वाला हो या पूराना वाला हो। महिला हो या पुरुष हो, विधवा हो या विकलांग हो। जो भी है इसका लाभुक उसे अभी तक नहीं मिला है पेंशन योजना का लाभ।
वृद्ध लोगों ने अपनी अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि क्या कहूं। हमलोग अब लाचार हैं। इसलिए पेंशन की आशा लगी रहती है।बार बार बैंक जाकर पुछ ताछ करते हैं तो बैंक कर्मचारी कहते हैं कि अभी पैसा खाते में नहीं आया है। लगभग छः महीने से हमलोग इसी आशा में रहते हैं कि इस महीना है पैसा आ गया होगा। फिर बैंक जाकर पुछ ताछ करते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं। हमलोग वृद्ध हैं। जिंदगी बड़ी मुश्किल से गुजरता है। हमलोग सब जगह तिरस्कार का पात्र हैं। बैंक जाते हैं तो दुत्कार कर भगा देता है।घर में भी तिरस्कार मिलता हैं। भगवान भरोसे जी रहे हैं।
जब ऐसे लोगों से पुछा जाता है कि झारखण्ड सरकार ने कुछ दिन पहले हीसरकार आपके द्वारकार्यक्रम आयोजित कर सभी तरह की समस्या का हल शिविर लगाकर किया है तो आप सबकी समस्या का समाधान वहां क्यों नहीं हुआ। तो वे लोग बोले कि जिसका पेंशन मिल रहा था उससे भी आवेदन जमा करने को कहा और जो नया वाला है उसे भी आवेदन जमा करने को कहा गया। विधवा, वृद्ध महिला पुरुष, विकलांग व्यक्ति भी नये और पूराने सभी ने पेंशन के लिए आवेदन जमा किए हैं। लेकिन न तो नया वाला को मिला है और न ही पूराने वाले को पेंशन मिल रहा है। उल्टे एक आवेदन को तैयार करने में हम लोगों को तीन सौ से चार सौ रूपये खर्च करना पड़ा है। वर्तमान सरकार को कौंसते हुए कहा कि यह सरकार ने कहा है कि जो व्यक्ति साठ साल का होगा उसे पेंशन मिलेगा और वह भी प्रत्येक महीने के पांच तारीख को हर हाल में मिलेगा। लेकिन ऐसा कहां हो रहा है।
ज्योतिष पण्डित पूराने पेंशन धारी हैं। वहीं सुबोध राय नये पेंशन योजना का लाभ लेने वाले में से हैं। दोनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि यह सरकार झूठ बोल रही है। झूठे आश्वासन भी दे रही है।