Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्वर्गीय मदन पांडे की स्मृति जीवन काल तक स्मरणीय रहेगी- तरुण गुप्ता


BHARATTV.NEWS, JAMTARA:
नारायणपुर में मदन पांडे के स्मारक स्थल में बड़ी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता आजसू के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता के नेतृत्व में स्वर्गीय मदन पांडे के 22 वी पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर तरुण गुप्ता ने कहा कि आज स्वर्गीय मदन पांडे की स्मृति शेष हम लोगों की जेहन पर बसी हुई है ,मदन पांडे जी ने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सदैव ऊंच विचारों के साथ संघर्ष करते हुए संगठन में जान फूंकने का कार्य किया था। यहां पर जब भी कोई भी समस्या आया उन समस्याओं के लिए त्वरित गति से खड़ा होकर नारायणपुर में एक मिसाल स्थापित करने का कार्य किया था। स्वर्गीय मदन पांडे एक संघर्षशील, ऊर्जावान और ईमानदार छवि के एक ऐसे व्यक्ति थे ,जो अपने जीवन काल में गरीबी से संघर्ष करते हुए भी कभी भी अपने विचारों के अनुकूल कार्य करने का काम नहीं किया। उन्होंने कभी अपने वसूल से सौदा नहीं किया और सदैव सामाजिक जीवन में सबको साथ लेकर चलने का परंपरा का निर्वहन करते हुए, एक एक व्यक्ति को संगठन से जोड़ने का कार्य किया। आपने जीवन काल में इस महामानव ने साइकिल में ही निरंतर भ्रमण कर लोगों की सेवा करते रहा है, ऐसे महामानव को आज श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस मौके पर निमाई सेन, वासुदेव गोस्वामी, सुखदेव भंडारी, सुखदेव रवानी, इमामुद्दीन अंसारी ,कार्तिक दत्ता, जितेंद्र मंडल ,मिथुन मंडल, मनोरंजन मंडल, बद्रीलाल हंसता ,मिश्री लाल ,मरांडी सीतामढ़ी हसदा, सविता देवी ,विजय मंडल, नंदन साह के साथ दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। REPORT: D.SINGH