चित्तरंजन में आरएमयू ने किया आंदोलन में सहयोग,
केंद्र और रेलवे की नीतियों के खिलाफ जमकर लगाए नारे और दिखाई तख्तियां
WWW.BHARATTV.NEWS, CHITTARANJAN: रेलवे में स्थायी बहाली की मांग को लेकर 12 फरवरी शुक्रवार को आल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस असोसिएशन ने देश भर के रेल मंडल मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। चिरेका, चित्तरंजन महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन(एआईआरएफ) से सम्बद्ध चिरेका रेलवे मेंस यूनियन ने भी आंदोलन का समर्थन किया।
इस अवसर पर चिरेका महाप्रबंधक को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति औऱ एआईआरएफ के सचिव को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
ज्ञापन में वर्णित मांगों के विषय में पंकज कुमार दास, सत्यप्रकाश यादव, प्रसून, महताब, मुकेश कुमार, निवेदिता हेम्ब्रम, प्रमिला सरकार, नीरज कुमार, रंजन कुमार, राजेश कुमार आदि ने कहा कि वर्ष 2009 से हम ट्रेनिंग पूरी कर नौकरी की आस में बैठे हैं। हमसे से बहुतों की माली हालत ठीक नही किसी तरह से परिवार का गुजारा चल रहा है।
रेलवे नई बहाली निकाल रही है। जिसके लिए सरकार का पैसा, समय और तंत्र काफी लग रहे हैं। जबकि हम ट्रेनिंग वालो को बहाल करने पर ये बचत हो सकती थी। इस पर जीएम के हाथ मे पूरी शक्ति प्रदत्त की गई है कि वह हमें जरूरत के मुताबिक कही भी सैटल कर सकते है। अगर लगातार आंदोलन से भी हमारी बात नही सुनी जा रही है तो आगामी दिनों में दिल्ली के संसद भवन पर क्रमबद्ध आंदोलन होगा जो सरकार को झकझोर देगा। इस दौरान युवकों ने अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर केंद्र और रेलवे के नीतियों के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। REPORT PANKAJ














