Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सैलून दुकानें खोलने पर शीघ्र विचार करे सरकार

मिहिजाम के सैलून संचालकों के जीविका पर लगा है ग्रहण

मिहिजाम। मिहिजाम में एक बैठक कर सैलून संचालक एवं कारीगरों ने सरकार से शीघ्र ही गाइडलाइन जारी करने का अनुरोध किया ताकि वे अपनी दुकानें खोल सके। नाई समाज के लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा की गई। नाई की दुकान अथवा संक्रमण की समस्या को फैलने की आशंका को लेकर दुकान बंद रखने की घोषणा जारी किया गया। जिसके कारण शहर के सारे सैलून और पार्लर बंद है। हजामत बनाने वालों के साथ साथ आम जनता के समक्ष भी परेशानियां बढ़ी है। लोगों ने बताया कि आय का स्रोत बिल्कुल भी बंद हो गया ।नाई के सामने आजीविका का संकट आ गया है। वहीं बंगाल में सैलून दुकान खुल रहे हैं। बच्चों के दवा खरीदने तक के पैसे नहीं जुट रहे। इन पांच महीनों में आर्थिक हालत जर्जर हो गया है। सरकार को तत्काल हमारे बारे में विचार करना चाहिए साथ ही सरकारी सहायता भी उपलब्ध करने पर विचार किया जाना चाहिए।