उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में Covid Tikka Maha Abhyan Phase-II के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

OM SHARMA,JAMTARA: आज दिनांक 1 जून 2022 को सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में Covid Tikka Maha Abhyan Phase-II के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक किया गया।

उपायुक्त द्वारा बताया गया की अपर मुख्य सचिव, स्वा.चि.शि. एवं प.क. विभाग,झारखंड, रांची के निर्देशानुसार दिनांक 01 जून 2022 से 31 जुलाई 2022 तक हर घर दस्तक अभियान के माध्यम से कोविड टीका महा अभियान फैज II क्रियान्वयन किया जाना है। जिसमें योग्य लाभुको को 31 जुलाई 2022 तक कोविड 19 टीकाकारण का शत प्रतिशत कवरेज किया जाना हैं।
उपायुक्त द्वारा कम कोविड -19 टीकाकरण के मामले में वाले प्रखंडों का समीक्षा किया गया साथ ही उपायुक्त द्वारा माइक्रो प्लान के तहत अभियान को सफल बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

उपायुक्त द्वारा कहा गया की जिला की स्थित दूसरी खुराक टीकाकरण में अच्छी नहीं हैं। इसलिए यह अभियान दूसरी खुराक टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए अतिदेय है साथ ही उपायुक्त ने कहा कि एक खुराक देने के बाद दूसरी कोविड टीकाकरण की गति में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त द्वारा कहा गया की अब तक टीकाकरण केंद्रों पर कोविड के टीके की खुराक सुरक्षित रूप से देने के प्रयास किया जा रहा था। अब समय आ गया है कि आप घर-घर जाकर युद्ध स्तर पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि आप उन लोगों को कवर कर सकें, जिन्हें अभी तक टीका नहीं दिया गया है।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जिला से दूर-दराज के क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने को कहा हैं।
उपायुक्त द्वारा बैठक में टीकाकरण शत प्रतिशत हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं, बुद्धि जीवी सहित अन्य लोगों से भी मदद लेने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, डीपीएम संगीता लूसी बाला एक्का, श्री अनितेश आनंद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।














