ग्रीन क्लब का पर्यावरण के क्षेत्र में अहम भूमिका

रानीगंज। – गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने पौधा रोपण करते हुए कहा कि ग्रीन क्लब के सदस्य निरंतर पर्यावरण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं ,पौधारोपण के साथ-साथ नियमित रूप से पौधे की देखभाल का दायित्व भी संस्था के सदस्य ले रहे हैं जब तक पौधा पेड़ नहीं बन जाता संस्था के सदस्य एक बच्चे की तरह पौधे का पालन का दायित्व निभा रहे हैं यह काफी गर्व की बात है । संस्था की अध्यक्ष रीता बनर्जी ने कहा कि रानीगंज की जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की थी पिछले कई वर्षों से हम लोगों ने रानीगंज को ग्रीनटाउन बनाने के लिए एवं शहर को हरा भरा बनाने के लिए निरंतर पर्यावरण के ऊपर काम किया है.

व्यापक मात्रा में पौधारोपण विभिन्न स्थानों पर किया गया है इसके अलावा कई तरह की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन भी होता रहता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन बलजीत सिंह ने कहा कि जब से वह संस्था के साथ जुड़े हैं निरंतर पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं एवं अन्य लोगों को भी इस दिशा से जोड़ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के सचिव राजेश सिंह, उपाध्यक्ष पीयाली बनर्जी ,कैलाश मोदी ,,पंपा रखित, लालू रखित ,,सुनील गुप्ता ,,उत्पल घोष एवं दिनेश प्रसाद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे ।















