Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग के केबल स्टॉक में कैसे लगी

धनबाद। सदर थाना क्षेत्र के धनबाद स्टेशन रोड संलग्न हिल क्लोनी में रखे केबल स्टाॅक पर भीषण आग लगने से शुक्रवार को अफरा तफरी का माहौल् रहा। बताया जाता है कि यहां सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग के केबल स्टॉक जलकर पूरी तरह से खाक हो गये। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी यहां के जनप्रतिनिधियों ने यहां बिना सुरक्षा के केबल रखने पर आपत्ति जतायी थी। रेल एसपी आवास तक आग की आंच पहुंच चुकी थी। इस आगजनी में रेलवे के लाखों रुपए की संपत्ति जल गये। हैरान करने वाली बात यह रही कि आग किन कारणों से लगा है इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच वाहन मौके पर पहुंचे। धनबाद डीआरएम आशीष बंसल, रेल पुलिस के दोनों डीएसपी, समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। REPORT: ओम शर्मा,