जामताड़ा, 20 दिसंबर 2024: जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधी विभिन्न बैंकों के ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटॉड और चन्दरूडीह तथा नारायणपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 18 मोबाइल सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी डॉ. वकारीब ने कहा कि यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर काबू पाने और आम जनता को ठगी से बचाने के लिए की गई है।















