Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

साइंटिस्ट ऑफ द ईयर 2020 से सम्मानित हुए मिहिजाम के अमित

पत्रिकाओं में बॉयोटेक्नोलॉजी , खाद्द संस्करण से सम्बंधित विषयों के शोध लिख चुके है डॉक्टर अमित


BHARATTV.NEWS: सिक्किम/मिहिजाम। आपकी काबिलियत आपको कभी नहीं हराएगी, बशर्ते आप सही मायनों में काबिल बनते रहें। ये कहना है मिहिजाम के अमित का। जो साइंटिस्ट ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से इसी वर्ष दिल्ली में नवाजे गए है।डॉ अमित राय वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ बायोरिसर्स एन्ड सस्टनेबल डेवलपमेंट सिक्किम में बतौर साइंटिस्ट इंचार्च के रूप में कार्यरत हैं। दो बार यंग सांइटिस्ट अवार्ड ले चुके अमित मिहिजाम नगर परिषद के पूर्व चिरेका कर्मी रामाशीष ठाकु के नाती हैं। चित्तरंजन के कान्वेन्ट स्कूल व केन्दीय विधायलय से निकलने के बाद मद्रास विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ माइक्रोबायोलॉजी में बेहतरीन ग्रेड लेने के बाद सीएसआईआर मैसूर कर्नाटका से पीएचडी की उपाधी ली। आईसीएआर ने वर्ष 2008, 2010 में सीनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड से नावजा डॉक्टरेट की उपाधि मिली । अपने माता पिता को आदर्श मानने वाले डॉ अमित इन दिनों आईबीएसडी संस्थान में कई विषयों पर शोध कर रहे है। जिनमे खाद्य पदार्थों से जुड़े लाभकारी लिपिड और पेप्टाइड लैक्टिएसिड किण्वन पर काम कर रहें है।
देश विदेश के कई 56 पुस्तक प्रकाशक, पत्रिकाओं में अपनी शोध के विषयों को लिख चुके हैअमित की इस उपलब्धि से मिहिजाम के लोगों में चर्चा है। लोगों का कहना है मिहिजाम इतना छोटा शहर होने के बाद भी यंहा के छात्र बाहर अपने काबलियत के दम पर डंका बजा रहा है। REPORT: पंकज मिश्र/ शंकर यादव