BHARATTV.NEWS: जामताड़ा: विगत कल भारत के संसद भवन के बाहर कांग्रेसी सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था जिसमें सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के पद को अपमानित करने के उद्देश्य से सुनियोजित महामहिम एवम राष्ट्रपति के लिए अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया गया! महामहिम राष्ट्रपति के अपमान के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह के नेतृत्व में जामताड़ा पुराना कोर्ट के समीप स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा स्थल पर आज सुबह 11:00 से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया .
इस मौके पर सुमित शरण तथा प्रभास हेम्ब्रम,संतन मिश्रा,सुकुमार सर्खेल ,मितेश शाह तथा किरण बेसरा,मनीष दुबे,अनूप पांडेय ,रंजीत यादव,मोहन शर्मा,राजेश यादव,दिलीप हेम्ब्रम,कमलेश मंडल ,कुणाल सिंह,अंगभूति,पिंटू गुप्ता,रंजीत राणा जी,ओम प्रकाश यादव,टिंकू नायक,विभा सिंह ,सुनील हांसदा,चंदन राउत,सम्राट मिश्रा, प्रदीप राउत,बबलू महतो,अजय पांडेय,लखिन्द्र सिंह,ब्रजेश राउत,शंकर तथा मुकेश यादव,रथु दास,राजीव कुमार,तापस सेन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे!इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा बयान कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।मौके पर सुनील हांसदा ने कहा कि कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि एक आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च पद पर पहुंची है।कांग्रेस शुरू से ही आदिवासियों की विरोधी रही है। मौके पर भाजपाईयों ने कांग्रेस हाय हाय,सोनिया गांधी हाय हाय,अधीर रंजन मुर्दाबाद के नारे लगाए। REPORT D.SINGH














