प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से लोगों में आशा

BHARATTV.NEWS; विन्दापाथर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत के हाथधारा गांव में”सरकार आपके द्वार”कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां सरकार के प्रायः सभी विभागों के शिविर आयोजित था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों ने अपने अपने जरूरत अनुसार विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,जाबकार्ड, राशनकार्ड, पशुपालन, कृषि विभाग में आवेदन जमा करते हुए देखा गया। वहां उपस्थित विकलांग पेंशन हेतु शुकदेव मिर्धा पालाजोरी गांव से पहुंचे हुए थे। जिसे देखकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी ने अविलंब उसे विकलांग पेंशन हेतु मंजूरी दे दी। उसके साथ ही पालाजोरी गांव के विजय टुडू को भी विकलांग पेंशन हेतु मंजूरी दे दी गई। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी आवेदन आज शिविर में आया है उसे शीघ्र मंजूरी दे दी जायेगी। ऐसा इसलिए है कि सभी विभाग के कर्मचारी आज शिविर में उपस्थित हैं। इसलिए कहीं किसी को जाने की जरूरत नहीं होगी।काम शीघ्र पूरा होगा।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी,अंचल अधिकारी पंकज कुमार, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मुर्मू, प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती किरण बेसरा, पंचायत मुखिया सोनामति टूडू, दुरसंचार विभाग के सदस्य अविता हांसदा, दामोदर राय, दानी नाथ महतो, छोटे लाल हेम्ब्रम, पंचायत सचिव आनन्द हांसदा,तपन गण, कृष्ण महतो उपस्थित आदि मौजूद थे।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस पंचायत में दोबारा यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया है कि इस पंचायत से आवेदन जमा कम संख्या में लोगों ने आवेदन जमा किए थे।शायद लोगों को जानकारी सही नहीं मिला होगा। इस तरह के अन्य पंचायत में भी शिविर लगाया जा सकता है जहां से आवेदन लोगों का कम है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से लोगों में आशा जगी है।















