Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में मतदाता प्रतिज्ञा लेने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निर्देश

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कल दिनांक 25 जनवरी को जिला अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में अपराह्न 1 बजे मतदाता प्रतिज्ञा लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं इस अवसर पर जिला अंतर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के विकास करने में उद्देश्य से अपराह्न 01:30 बजे एसजीएसवाई सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मतदाता प्रतिज्ञा”हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”