Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन

BHARATTV.NEWS: फतेहपुर जामताड़ा,धनेश्वर सिंह: राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय मैझलाडीह के आदेश पाल अजीत कुमार सिंह के सेवानिवृत्त एवं लिपक मृण्मय साहा के स्थानांतरण होने पर 3 अगस्त बुधवार को एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सिंह वाहिनी उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मधुसूदन महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रकाश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
इस समारोह के मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यगण ,छात्र-छात्राओं ,शिक्षक गण ,ग्रामीण अभिभावक गण आदि उपस्थित थे ।सभी ने आदेश पाल एवं स्थानांतरण लिपिक को माला पहनाकर सम्मानित सह विदाई दी ।विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम मंडल ने उनके 40 साल के योगदान के लिए उनकी सराहना की । विदाई सह सम्मान समारोह में आदेशपाल एवं लिपिक काफी भावुक हो गए।
इस अवसर पर सम्मान समारोह में संजय माझी,कृष्ण मंडल, जगन्नाथ मंडल,सुख सागर मंडल, प्रकाश कांति ,विवेकानंद सिंह, नारायण दास ,सुमती मुर्मू ,प्रदीप पांडे , अपूर्व मंडल ,हरप्रसाद माझी , नारायण दास सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे