Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

समाहरणालय में विशेष केंद्रीय सहायता योजना और आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, गया, 06 अगस्त 2024: आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता योजना (SCA), डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न (DOC), और आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADB) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विशेष केंद्रीय सहायता योजना और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन, स्कूल, स्कूल के शौचालय, किचन शेड, चारदिवारी, और अतिरिक्त वर्गकक्ष की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण और अन्य पदाधिकारियों को समय पर भवनों के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए, जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि और जीविका के विभिन्न सूचकांकों की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और जिले की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी। उन्होंने बेसलाइन डाटा में किए गए सुधार और कार्यक्रम से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से बताया।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को सूचकांकों में सुधार करने के लिए विशेष ध्यान देने और नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को 30 सितंबर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला में विकासात्मक दिशा में कार्यों की प्रगति के लिए नियमित रूप से आउटरीच गतिविधियों के आयोजन का भी निर्देश दिया।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य समिति, और जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।