BHARATTV.NEWS: फतेहपुर जामताड़ा : गोपनीय शाखा जामताड़ा द्वारा जिले के सभी सामुदायिक पुस्तकालय और सभी एडल्ट क्लब को आजादी के अमृत महोत्सव हेतु दिशा-निर्देश जारी। निदेशानुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस/आजादी के अमृत महोत्सव हेतु सभी पुस्तकालय मे निम्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित की जानी है- (1) 10 बर्ष तक के प्रतिभागियों हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता। इसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पेंटिंग को प्रखंड स्तर टर भेजी जाएगी। पुनः प्रखंड स्तर पर प्रथम तीन चयनित पेंटिंग को जिला स्तर पर भेजी जाएगी, पुनः जिला स्तर पर प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पेंटिंग चयन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत की जाएगी। (2) सभी पुस्तकालयो मे वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। इसमें school going catagory मे प्रथम एवं द्वितीय तथा अन्य open to all मे प्रथम एवं द्वितीय चुने जायेंगे। ये प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर भाग लेंगे । प्रखंड स्तर से प्रत्येक catagory मे चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त वाले प्रतिभागी जिला स्तर मे भाग लेंगे। (3) सभी elders club मे सदस्यों के मध्य कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले चयनित कविता जिला स्तर पर भेजी जाएगी। निदेशानुसार सभी प्रतियोगिता प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सयुंक्त रुप से की जाएगी ।वरीय पदाधिकारी के रूप मे उप विकास आयुक्त रहेंगे। REPORT: धनेश्वर सिंह














