Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सभी का जीवन सुखमय और मंगलमय हो।

शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा
शत्रु-बुद्धि विनाशायः
दीपःज्योति नमोस्तुते

www.Bharattv.news आपको एवं आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
*दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी आपको सुख, शांति, सफलता, समृद्धि, सौहार्द एवं स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन व अपार खुशियां प्रदान करे। सभी का जीवन सुखमय और मंगलमय हो। रंगोली बनाना और रंगों में सजाना जीवन की तरह है,मां लक्ष्मी आप सभी के जीवन में सभी रंगों की बहार लाए ऐसी मेरी कामना है कि महालक्ष्मी जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे, निरंतर प्रगति करें आपके घर में धन की वर्षा होती रहे, श्री गणेश जी महाराज, रिद्धि सिद्धि, महालक्ष्मी आप पर सदैव प्रसन्न रहें, इन्ही मंगल कामनाओं के साथ आपको सपरिवार दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं ।