Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

संवेदना का घोर अभाव, उदासीनता के कारण झारखंड सहित पूरे देश के मनरेगा कर्मी उपेक्षित व शोषित

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 फरवरी को मनरेगा कर्मचारी संघ जामताड़ा इकाई के द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला समाहरणालय के धरना स्थल पर की गई जिसमें जिले के सभी मनरेगा कर्मी जैसे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कणीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवक उपस्थित रह। जिले के मनरेगा कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि हम लोग 2007 से मनरेगा में कार्य करते आ रहे हैं। कई प्रकार के समस्त उच्च नीच समस्याओं को झेलते हुए 15 वर्ष पूरा होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं दी गई। इन 15 वर्षों के दरमियान हम लोगों ने कई बार राज्य सरकार एवं ग्रामीण मंत्रियों मुख्यमंत्रियों तथा राज्यपालों से अपनी समस्याओं को बताया परंतु इन पदाधिकारियों ने हम लोगों की मुख्य समस्याओं पर ध्यान नहीं दिए। इन 15 वर्षों में कई मनरेगा कर्मी की मृत्यु भी हो गई परंतु उनके परिवारों को कोई सहायता नहीं मिला, ना ही रोजगार का कोई साधन ही दी गई। आज मृत मनरेगा कर्मियों के परिवार बिखर चुके हैं। अगर हम मनरेगा कर्मियों की सेवा सरकार नियमितकर देती तो आज उन परिवारों के सदस्यों को कई प्रकार की सरकारी लाभ के तहत अनुकंपा पर नौकरियां कई वादे किए थे और उन वादे के तहत अपनी सरकार बना पाई परंतु इन 3 वर्षों में एक भी वादा भी मिलती और उनके परिवार बिखरने से बच जाते । यह मिली-जुली गठबंधन की सरकार ने चुनाव के पहले यह गठबंधन की सरकार पूरा नहीं कर पाई।

बताया जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक्ट में पूर्णकालिक कर्मियों को नियोजित करने का प्रावधान किया गया है किंतु कर्मियों की नियुक्ति वेतन एवं भत्ता बढ़ोतरी आदि से संबंधित शक्तियां राज्य सरकार में निहित की गई है उक्त के आलोक में भारत सरकार के विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के सरकार द्वारा मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई वह भी 1 वर्ष के लिए उस अगर जरूरत पड़ने पर सरकार इसे नियमित करने का अधिकार राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने दे रखी है आज 15 वर्षों से हम सभी मनरेगा कर्मी बिना किसी सर्विस बेनिफिट की बहुत ही अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं राज सरकार की इच्छाशक्ति में काफी कमी एवं मनरेगा कर्मियों के प्रति संवेदना का घोर अभाव एवं उदासीनता के कारण झारखंड सहित पूरे देश के मनरेगा कर्मी उपेक्षित व शोषित हे . इस संदर्भ में प्रदेश स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से सेवा नियमितीकरण वेतनमान सहित अन्य सर्विस बेनिफिट की लगातार मांग की गई किंतु अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकाला गया है. विवश होकर माननीय महोदय का ध्यान आकृष्ट करने कराने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली तक पदयात्रा भी किये जा रहे हे इसके लिए राष्ट्रीय मनरेगा कल्याण प्रमुख श्री परशुराम शर्मा के द्वारा दिनांक 9 /1/23 से वाराणसी से पदयात्रा करते हुए दिनांक 1 फरवरी 23 को माननीय प्रधानमंत्री के कार्यालय में मांग पत्र समर्पित किया गया है तदनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी संघ के तत्वधान में आज 2 फरवरी को झारखंड राज्य के सभी जिला समाहरणालय के समक्ष अपने मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र समर्पित किया गया जिसमें महोदय से निवेदन किया गया कि देश के चार लाख मनरेगा कर्मियों की सेवा नियमित करण वेतनमान एवं अन्य सर्विस बेनिफिट का प्रावधान करने के लिए केंद्र की सेवा शर्त नियमावली बनाया जाए इस धरने के स्थल पर उपस्थित तापस मंडल निखिल शाह तरुण कुमार मंडल अमरेंद्र सिंह ऋषि राज सरिता मींस मामूनी हेम्मरम नंदकिशोर कुमार राजेश दिलीप कुमार पांडे अमर बाध्यकर मेघ लाल रजक कासिम नोमानी राधेश्याम पंडित जुगल किशोर पंडित बुधिधरपांडे विद्युत मुर्मू आदि उपस्थित थे।