BHARATTV.NEWS,CHITRA: पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि कोयला कर्मियों और यहां के भूमि पुत्रों को प्रबंधन से अधिकार मांगने पर नहीं बल्कि, छीनने से हासिल होगा। मंगलवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की तरफ से कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस के वर्कशॉप में आयोजित सभा के दौरान उन्होंने यह बातें कही।
कहा कि कोलियरी के इर्द-गिर्द बसे गांव के भूमि पुत्रों ने पैतृक जमीन जायदाद को कोलियरी प्रबंधन को सौंपी है। जिससे इसे जीवनदान मिलता रहा है। कामगारों ने अपने खून पसीने से इसे सींचा है। ऊपर से प्रतिष्ठान के अधिकारी व अन्य लोग दादागिरी करे और सबों को मिलने वाले अधिकार से वंचित रखने की कोशिश करे। यह कब तक बर्दाश्त किया जाएगा। कहा कि प्रबंधन की दो रंगी व गलत नीति के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद हो चुका है। इसमें न केवल कोलियरी के कामगार शामिल होंगे, बल्कि कोलियरी के इर्द-गिर्द बसे गांव के युवक भी शामिल होंगे। उन्होंने कोयला कर्मियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की। कहा कि अपना अधिकार पाने के लिए हमें पूर्व की तरह झंडा झंडा के साथ आंदोलन करने की जरूरत है। प्रोन्नति व अन्य सुविधाएं कोयला कर्मियों हासिल हो, वह हमारा अधिकार है। कोलियरी प्रबंधन के समक्ष हमें अधिकार के लिए भीख मांगने की जरूरत नहीं, उसे अपने पैरों पर चल कर हमारे बीच आकर, हमें देना होगा। सभा में एटक नेता पशुपति कोल, सीटू शाखा सचिव रामदेव सिंह, इंटक जोनल सचिव योगेश राय, कृष्णा सिंह, बलदेव महतो, राजेश राय आदि ने प्रबंधन की गलत नीति का पुरजोर विरोध किया। कहा बर्दाश्त करने की हद पार हो चुकी है। आगामी शनिवार 12 फरवरी को सभी गोलबंद होकर प्रबंधन की बखिया उधेड़ने के लिए तैयार रहें। मौके पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष निर्मल मरांडी, रामू शर्मा, होपना मरांडी, युगल दास, रामू शर्मा, संदीप शंकर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।














