मिहिजाम के प्रत्येक वार्ड से वार्ड प्रमुख,मुहल्ला प्रमुख एव्ं वार्ड कोषाध्यक्ष का चयन किया
BHARATTV.NEWS: मिहिजाम:मिहिजाम सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भुवन दत्ता रोड के परसर में आज संघ के द्वारा अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह करने के लिये पंजीकृत कूपन वितरित का कार्यक्रम किया गया।आपको बता दें की श्री राम मंदिर निर्माण के लिये मिहिजाम के प्रत्येक वार्ड से वार्ड प्रमुख,मुहल्ला प्रमुख एव्ं वार्ड कोषाध्यक्ष का चयन किया जा चुका है,संघ के माध्यम से सभी वार्ड प्रमुख टोलियाँ बना कर प्रत्येक हिन्दू परिवार के घर घर जायेंगें,और कूपन के माध्यम से धन संग्रह करेंगें।ये कूपन ₹10,₹100,₹1000एव्ं ₹2000 के होंगें।लक्ष्य ये रखा गया है की सभी वार्ड प्रमुख अपनी टोली के साथ प्रत्येक हिन्दू और गैर हिन्दुओं जो श्री राम मंदिर निर्माण में स्वेच्छा से दान कर घर घर जा कर धन एकत्रित करेंगें।साथ जिनको ये लगता हो की हमें स्वयं धन जमा करना है वैसे दान कर्ता श्री राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र के खाता संख्या बचत खाता संख्या 39161495808 एव्ं 39161498809 आई0एफ0एस0सी0 कोड एस0बी0आई0एन0 0002510 में पे टीएम,या गूगल पे कर सकते है,जो भी दान कर्ता अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें वार्ड प्रमुख कोई भी कूपन नही उपलब्ध करायेगा।यह पुण्य कार्य जनवरी 15 से आरंभ होने जा रहा है और फरवरी 27 तक पुरे मिहिजाम में ये अभियान चलेगा।उक्त कार्यक्रम में संघ के द्वारा निर्मित श्री राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र के वार्ड प्रमुख अपने अपने मुहल्ला प्रमुखो और कोषाध्यक्ष के साथ अपने अपने वार्ड के लिये कूपन संग्रह कर श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिये।















