मिहिजाम। मिहिजाम पुराना चेक पोस्ट एवं दुर्गा मंदिर संलग्न शिव मंदिर से बीती रात कैलास के द्वारपाल एवं भगवान शिव के वाहक माने जाने वाले नन्दी का संगमरमर की मूर्ति चोरी कर ली गई। मंगलवार की सुबह जब पुजारी पूजा करने आये तो इसका पता चला। मौके पर मिहिजाम पुलिस आकर मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी ।इस सबंध में स्थानीय मनोज कुमार सोनी ने बताया कि रात में पूजारी मंदिर धोकर गये थे उस समय तक मूर्ति थी फिर कहां गायब हुआ कोई नहीं जानता। कई वर्ष पहले भी शिव भगवान की मूर्ति चोरी हुई थी जो नीचे कुर्मीपाड़ा में मिला और मंदिर बनकर स्थापित हुई थी।














