Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शत प्रतिशत हो ड्रॉप आउट बच्चो का नामांकन; लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – उपायुक्त

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में “बैक टू स्कूल” ड्राइव के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विगत 02 वर्षों से कोविड 19 के कारण विद्यालयों के लगातार बंद रहने से हुए शैक्षणिक नुकसान को भरने के लिए “बैक टू स्कूल” ड्राइव के तहत अगले 20 दिनों तक कार्यक्रम के तहत ड्रॉप आउट बच्चो का निकटतम सरकारी विद्यालय में नामांकन करवाया जायेगा। जिसमे आप सबों का दायित्व है निष्ठापूर्वक कार्य कर शत प्रतिशत ड्रॉप आउट बच्चो का नामांकन करवाएं अन्यथा संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बहुत सारे बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए हैं। “बैक टू स्कूल” ड्राइव के जरिए अगले 20 दिनों में उन बच्चों को स्कूल लाना है।

अभियान के माध्यम से प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को स्कूलों से जोड़कर किया जाएगा।

अभियान के दौरान विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों, अप्रवासी परिवार के बच्चों, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, कोरोना से प्रभावित बच्चों आदि को शिक्षा विभाग के ‘डहर एप’ के माध्यम से चिह्नित कर उनका नामांकन पास के स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही विकास अनुदान की उपलब्ध राशि से अभियान के दौरान सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, कक्षाओं की मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था आदि से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे। वहीं अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों, प्रखंडों एवं जिलों को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने संबंधित को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित निर्देश के अनुसार सर्वप्रथम स्कूलों की मैपिंग करते हुए संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अगले 20 दिनों के कार्यक्रम पर फोकस करने का निर्देश दिया साथ ही प्रतिदिन के उपलब्धि प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं बीईइओ को इस योजना की साप्ताहिक समीक्षा करने एवं विशेष रूप से इसको मॉनिटर करने का निर्देश दिया।

वहीं उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने इस योजना के वृहत प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सभी कार्य करें एवं नतीजा दिखना चाहिए। इस दौरान आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय आदि से ड्रॉपआउट छात्र छात्राओं का सूची तैयार कर उनके अभिभावकों से बात चीत कर उन्हें निकटवर्ती सरकारी विद्यालयों में नामांकित करने का निदेश दिया।

साथ ही संबंधित छात्रों का जाति प्रमाण पत्र, आधार पंजीकरण एवं बैंक खाता खोलने हेतु भी उचित दिशा निर्देश दिया। ताकि उन्हें उचित सरकारी लाभ प्रदान किया जा सके।

वहीं बैठक में 15 से 17 आयु वर्ग के छूटे हुए विद्यार्थियों को टीकाकरण करने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कहा कि किस विद्यालय में कितने छात्रों ने अब तक टीका नही लगवाया है, इसकी सूची तैयार कर विशेष कैंप के जरिए उनका टीकाकरण सुनिश्चित करें।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभयशंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर श्री प्रभाकर मिर्धा, जामताड़ा मु0 जाहिर आलम, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार, नाला श्रीमति सुनीता किस्कू, सभी बीईईओ, संबंधित सीआरपी सहित अन्य उपस्थित थे।