Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

वैश्विक महामारी कॉरोनकाल में भी मुनाफाखोरी पर उतर गए निजी स्कूल-राकेश लाल

नहीं हुई कोई कार्रवाई तो चरणबद्ध तरीके से मंच ने दी आंदोलन की धमकी

जामताड़ा/मिहिजाम। आज बुधवार को झारखंड जन जागृति मंच का बैठक मिहिजाम के पाल बागान में सम्पन्न हुआ। बैठक का विषय मुख्य रूप से निजी विद्यालयों द्वारा लॉक डाउन के दरम्यान लिया जा रहा स्कूल फीस और रि एडमिशन फीस रहा। बैठक में मिहिजाम के कई अभिभावकों ने अपनी अपनी समस्यों से मंच के संयोजक राकेश लाल को अवगत कराया। राकेश लाल ने मौके पर कहा कि देश में लॉकडाउन है। करोड़ों लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। जिसके कारण लोगों के समक्ष आज भरण पोषण की समस्या आ खड़ी हुई है। सरकार से लेकर बहुत से संस्थान, सामाजिक एवं राजनितिक लोग भी अपने अपने स्तर से जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। पुलिस, डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी 24 घंटा अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। मगर दुःख होता है कि ऐसी विकट परिस्थिति में भी निजी स्कूल अभिभावकों से स्कूल फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे निजी स्कूल अब सामाजिक जिम्मेवारी कि जगह मुनाफाखोरी पर उतर गए हैं। कई निजी स्कूल ऐसे भी हैं जो इस लॉकडाउन के समय तमाम तरह के फीस को माफ कर दिए हैं।
झारखण्ड जन जागृति मंच निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही मासिक फीस और रि एडमिशन फीस का विरोध करती है। कहा कि इस सम्बंन्ध में हमने जामताड़ा उपायुक्त महोदय को एवं चित्तरंजन के महाप्रबंधक महोदय को लिखित शिकायत दिया है।
मिहिजाम के स्कूल संत मैरी, कान्वेंट स्कूल तथा अन्य निजी स्कूल तथा चित्तरंजन के संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल, बीआरएस स्कूलों को भी फीस को लेकर सोचना चाहिए ताकि इस लोकडोन के दौरान थोड़ी बहुत अभिभावकों को राहत मिल सके।
हमने उपायुक्त महोदय से मांग किया है कि जामताड़ा जिले के तमाम निजी स्कूलों में फीस माफी को लेकर दिशा निर्देश जारी करने हेतु पहल करें। महाप्रबंधक महोदय से भी अनुरोध किया है कि इस सम्बंन्ध में चित्तरंजन के तमाम निजी स्कूलों को फीस माफी को लेकर दिशा निर्देश जारी करने हेतु पहल करें।
अगर इसपर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं हुई तो झारखण्ड जन जागृति मंच आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेगी। इस बैठक में चंद्रशेखर साव, सैयद राजू, अभिभावक सनोज जी, उर्मिला जी, एमोनी देवी, शम्भू कर्मोकार आदि उपस्थित रहे।

बीआरएस स्कूल के तरफ से नहीं लिया जा रहा है लेटफाइन- प्रिंसिपल

चित्तरंजन। मामले में चित्तरंजन स्थित बीआरएस स्कूल के पिं्रसिपल कुलजीत कौर ने बताया कि फीस को लेकर किसी पर दबाव नहीं डाला जा रहा है। फीस देने का तारिख 20 अप्रैल था जिसे बढ़ाकर 31 मई किया गया फिर इसे बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया है। फिलहाल हमलोग किसी से भी कोई लेटफाइन नहीं ले रहे हैं।