Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधायक रणधीर सिंह ने गरीबों के बीच नौ सौ कम्बल बांटे

जामताड़ा (फतेहपुर): सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सिंह ने गरीबों के बीच नौ सौ कम्बल बांटे। यह कार्यक्रम गुसमाहा पंचायत के दिघ्घी गांव के शिव मंदिर मैदान में किया गया जहां कुसमाहा पंचायत के नौ गांवों के बुजुर्ग महिला और पुरुष हुए थे। किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं किया। कुछ जवान और अन्य लोगों ने भी इसका लाभ भी उठाया। काफी संख्या में लोग मैदान में उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि झारखण्ड की हेमंत सरकार ठगों की सरकार है। आज तक सरकार ने किसी गरीबों के बीच कम्बल नहीं बांटे हैं।सब कागज पर बांटा गया है।जमीन पर नहीं दिया गया है। विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार धोती साड़ी लूंगी में गरीबों को ठगना चाहती है।सौ रुपए की साड़ी,सौ रुपए की धोती और सौ रुपए की लूंगी देकर बम्बई कंपनी को तीन तीन सौ रूपये की भुगतान रजिस्टर में दर्ज किया गया दिखाया गया है जो सरकार गरीबों के साथ अन्याय है।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रणधीर सिंह जब तक है क्षेत्र में कोई काम अधूरी नहीं रहेगा। उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी परिवार में आफत आ जाय तो वह हमेशा उनके दुःख में और सुख में साथ खड़ा रहेगा। गरीबों के घर में शादी रहे अथवा श्राद्ध रहे, बिमारी रहे अथवा कोई समस्या रहे। मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।
उन्होंने झारखण्ड की जनता को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी और सबको खुशहाल रहने का भगवान से प्रार्थना की।
इस अवसर पर सारठ प्रखण्ड के भावी जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार मंजीत चौधरी उर्फ़ मंटू,मनु सिंह भोक्ता, बद्री महतो, सहित क्षेत्र के क्ई युवा कार्यकर्ता और उनके समर्थक उपस्थित थे।