Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टॉप 13 को मेडल देकर प्रोत्साहित किया

BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: मिहिजाम में स्थित भोएस फाउंडेशन द्वारा संचालित (मराछो देवी कम्प्यूटर शिक्षा योजना) अर्धवार्षिक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में में मुख्य रूप से आसनसोल साऊथ की विधायक अग्निमित्रा पॉल, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा, अजय शर्मा, कमल गुप्ता ,मनीष दुबे शामिल हुए। अग्निमित्रा पॉल को संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा ने शाल दे कर स्वागत किया। विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टॉप 13 को मेडल दे कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया . इस समारोह में 250 छात्र छात्राएं मौजद थे . विधायक ने संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा जी को बधाई देते हुए कहा कि महंगाई की समय में गरीबों के लिए पैसा बहुत मायने रखता है वो लोग ज्यादा शुल्क नहीं दे पाते लेकिन भोएस फाउंडेशन द्वारा ये संभव हुआ है। और ये कम बड़ी बात नहीं है।

इनको पैसे से मतलब नहीं है इन्हें मतलब है कि कैसे बच्चे आगे बढ़े और उनका विकास हो। कहा कि किसी आज जितने भी छात्रों को प्रमाण पत्र मिला उनको बहुत बहुत बधाई आप सभी डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करते रहे। सस्था के प्रबधक अमित कुमार ने यह भी बताया कि अब तक हजारों विद्यार्थियों ने इसका लाभ लिया है। इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के मनीष दुबे ने बताया की आज के समय में कम्प्युटर शिक्षा बहुत जरूरी है . इस मौके पर ,अजय शर्मा, अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, शिप्रा मंडल , सुमन कुमारी ,शिवानी कुमारी ,शुभम शर्मा,प्रदुम पांडेय , शुभम कुमार, स्वेता कुमारी,गौरव कुमार ,सूरज कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार आदि कई गणमान्य लोग के साथ सैकड़ों छात्र भी मौजूद थे।