गोह बीडीओ व सीडीपीओ ने दिखाई हरी झंडी
BHARATTV.NEWS: गोह (औरंगाबाद): लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार गोह प्रखंड के गौतम बुद्ध नगर भवन से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया।यह कार्यक्रम प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ओनम के नेतृत्व में किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीडीओ राजेश कुमार दिनकर व सीडीपीओ ओनम ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी सेविकाओं को शपथ दिलायी गयी । प्रखंड में निकाली गई रैली को दोनों अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाया जो बाजार का भ्रमण करते हुए लोकतंत्र का महापर्व को शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र , निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान किया। देश के विकास एवं बेहतर सरकार को चयन के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। मौके पर पर्यवेक्षिका निकिता राज, बेबी कुमारी, सुषमा कुमारी,समा यासमीन, मंजू कुमारी, किरण कुमारी गुड़िया कुमारी,संगीत कुमारी, निशा कुमारी, नितीश कुमार, सेविका संगीत कुमारी, विभा कुमारी, निर्मला कुंवर, प्रियंका कुमारी,कुमकुम कुमारी, मनोरमा माला, सरस्वती देवी, नीलम कुमारी, इंदु कुमारी सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थे।
लोकतंत्र के महापर्व को शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान













