समाचार: नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने 12वें संबोधन में भारत के भविष्य को बदलने वाले कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने घोषणा की कि इस वर्ष के अंत तक भारत अपनी पहली मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च करेगा और 2047 तक परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को दस गुना बढ़ाने के लिए 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर कार्य तेज़ होगा। दिवाली पर अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होंगे, जिससे आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स में कमी और एमएसएमई व उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उन्होंने 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु विशेष सुधार कार्य बल, 1 लाख करोड़ रुपये की ‘पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना’ (3 करोड़ युवाओं को ₹15,000 प्रतिमाह) और सीमावर्ती क्षेत्रों के जनसांख्यिकीय संतुलन के लिए उच्च-स्तरीय मिशन की शुरुआत की। ऊर्जा आयात पर निर्भरता घटाने के लिए ‘राष्ट्रीय डीपवाटर अन्वेषण मिशन’ तथा सौर, हाइड्रोजन, जलविद्युत व परमाणु ऊर्जा में बड़े निवेश की घोषणा हुई। अंत में, उन्होंने वैज्ञानिकों और युवाओं को भारत में ही जेट इंजन बनाने की चुनौती दी, ताकि भारत 2047 तक पूरी तरह विकसित राष्ट्र बन सके।














