डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ना किसान हित में नहीं
मिहिजाम । रविवार को जामताड़ा राजद अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में मिहिजाम के कांगोई स्थित सतपाल यादव के शोरूम से एक साइकिल रैली निकाली गई । साइकिल रैली में दर्जनों समर्थकों ने लालू राबड़ी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
मौके पर राजद नेता सतपाल यादव ने बताया कि दिनोंदिन पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ रहा है। बेतहाशा इस मूल्यवृद्धि के खिलाफ हम लोग घोर विरोध करते हैं । बरसात के सीजन में किसान खेत में काम करते हैं ट्रक्टर से खेत की जुताई भी होती है । जिसमें डीजल की जरूरत होती है । ठीक ऐसे वक्त में डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ना किसान हित में नहीं है । मौके पर निक यादव ,उमेश यादव , उत्तम सिन्हा, शिव पासवान, टिशू सिंह ,मनोज यादव, इरशाद अंसारी आदि उपस्थित थे ।















