जामताड़ा. दिनांक 27.06 2020 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जामताड़ा के परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा करमाटांड़ प्रखंड के बारादाहा पंचायत में मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं और निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण योजना के आवासों का स्थल निरीक्षण किया गया.

साथ ही मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी, मेड़बन्दी, टीसीबी ,सिचाई कूप आदि योजनाओं का स्थल जांच किया . परियोजना पदाधिकारी ने आवास के लाभुकों को आवास निर्माण कार्य में गति लाते हुए कार्य करने निर्देश दिया. जिन लाभुकों का आवास का ढलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्हें जल्द से जल्द प्लास्टर का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया.














