Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

लगातार चिरेका प्रशासन से पॉकेट गेट खुलवाने की मांग, जन सेवा पार्टी ने की बैठक

ओम शर्मा , मिहिजाम /चित्तरंजन : मंगलवार १८ जुन को मिहिजाम के कानगोई हनुमान मंदिर परिसर में एक सभा जन सेवा पार्टी के नेता राकेश लाल के नेतृत्व में बुलाई गई। जिसमें चिरेका आरपीएफ सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश लाल ने कहा कि मिहिजाम कि जनता कानगोई पॉकेट गेट खुलवाने हेतु लगातार मांग कर रही है। जन सेवा पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जन हित में CLW प्रशासन से पॉकेट गेट खुलवाने की मांग कर रहे हैं।
आज का यह मीटिंग खासकर खटाल संचालको से सम्बन्धित था।

मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर जयंत मुखर्जी ने खटाल संचालकों से कहा कि चितरंजन नगर में भैंस के प्रवेश पर पाबंदी है, आपलॉग चितरंजन में भैंस लेकर प्रवेश ना करें अन्यथा रेल प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर सकती है। इंस्पेक्टर राजकुमार, जे पी सिंह, सीआईबी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने भी पशुपालको को चितरंजन में भैंस लेकर प्रवेश पर प्रतिबंध कि बात कही, उन्होंने लोगों से अपील किया कि चितरंजन रेल नगरी को साफ रखना हम सब की जिम्मेवारी है।


सभा में चिरेका एसआईबी इंस्पेक्टर जयप्रकाश साहा, दिलीप , डीसी समानता, जन सेवा पार्टी नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, छोटेलाल मंडल ,पंकज राम, दिनेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।