ओम शर्मा,BHARATTV.NEWS,चित्तरंजन : रेलवे सुरक्षा बल की समग्र गतिशीलता में मजबूती प्रदान करने के लिए, वर्तमान मे उपलब्ध मोटर एलसाइकिल की दस्ता मे 06 (छह) मोटर साइकिल शामिल की गई हैं. जिसका उपयोग रेलवे सुरक्षा बल (RPF) चिरेका के चलंत दस्ता नौ जवान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढता प्रदान करने में करेंगे।
श्री देबी प्रसाद दाश, महाप्रबंधक ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने आज 19 जून को प्रशासनिक भवन परिसर से मोटर साइकिल टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीरेंद्र कुमार, महानिरीक्षक सह पीसीएससी/आरपीएफ/चिरेका सहित विभागों के प्रमुख अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारीगण, आरपीएफ कर्मी आदि उपस्थित थे। यह रेलवे सुरक्षा बल की टीम की सक्रियता से कारखाना और रेल नगरी क्षेत्र का बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने में बल मिलेगा और गतिशीलता में भी तेजी आएगी. आरपीएफ चिरेका के महिला सब-इंस्पेक्टर बंदना पलाई ; जयंती मंडल, महिला कांस्टेबल; लबोनी मोंडल, महिला कांस्टेबल; रामपाल यादव, कांस्टेबल; कांस्टेबल बिजॉय कुमार शॉ और कांस्टेबल बिपिन कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा दस्ता को रवाना किया गया।
रेल नगरी की सुरक्षा हेतु आरपीएफ की मोटरसाइकिल दस्ता को मिली हरी झंडी















