किसी नये अतिक्रमण को बरदास्त भी नहीं करेगा प्रशासन
चिरेका के रेल संपदा अधिकारी ने नोटिस जारी कर पिछले दिनों शहर के अलग-अलग एरिया में बने अवैध कब्जों को हटाने का अल्टीमेटम दिया था। कहा गया था आगामी 10 जून तक चित्तरंजन रेलनगरी में बने अवैध कब्जे को हटा लिया जाय। अन्यथा इसके बाद रेल प्रशासन खुद इसे हटाने का काम करेगी। रेल संपदा अधिकारी के इस नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों में पुरी तरह से दहशत छा गया था।
बताते चलें चित्तरंजन रेलनगरी इलाके में अमलादही बाजार समेत विभिन्न एरिया में लोग लम्बे समय से अनाधिकृत रह रहे हैं।
तदुपरान्त, चित्तरंजन के ऐसे कई लोग बाराबनी के विधायक सह आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय से मिले और गुहार लगाई।
प्राप्त सूचना के अनुसार विधायक विधान उपाध्याय चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के महाप्रबंधक एसके कश्यप से प्रशासनिक भवन में मिले और उनसे बातचीत की। जीएम से बातचीत के बाद विधायक ने जानकारी दी कि चित्तरंजन रेलनगरी में लम्बे समय से रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों को बेदखल नहीं किया जाएगा। विधायक ने आगे बताया कि महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि रेलनगरी में कोई नया अतिक्रमण को बरदास्त नहीं किया जाएगा। (चित्तरंजन से पारो शैवलिनी की रपट)
Bharattv.News देश के विविध सांस्कृतिक लोगों को सपने देखने, बड़े सपने दिखाने और उनके लक्ष्य एवं महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है।Bharattv.News अपने व्यक्तिगत विकास और विकास का समर्थन करते हुए अपने लोगों के मूल कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। सपनों को साकार करने का अधिकार देती है। यह नयी मीडिया देश को एक नयी पहचान देने और विकास के लिए तैयार है। जल्द ही यह नयी मीडिया ब्रांड प्रभावशाली विकास दर के साथ सभी अवसरों का लाभ उठाने और किसी के करियर स्पेक्ट्रम में नए आयाम जोड़ने की जगह बनेगी। भारत टीवी.न्यूज़ उत्कृष्टता के लिए एक जुनून और एक टीम के रूप में काम करने की प्रतिबद्धता में विश्वास करती है। भारतटीवी.न्यूज का दृढ़ विश्वास है कि उसके कर्मचारी इसकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। यहां प्रतिभा पूल बेजोड़ है, जो नए कौशल सीखने और विकसित करने के लिए अपार अवसर प्रदान करता है।