BHARATTV.NEWS,SALANPUR: रूपनारायणपुर से सीतारामपुर तक 8 करोड़ 80 लाख 12 हजार 715 रुपये की लागत से बनने वाली मुख्य सड़क का आज 26 मई से पूरा नवीनीकरण कार्य की सुचना हुई। शुरू हो गया है। बोर्ड में लिखे अनुसार यह काम इस साल 25 अगस्त तक पूरा करना है। विधायक सह मेयर विधान उपाधयाय ने बताया कि इस सड़क में काफी दुर्घटनाएं हो रही थीं, यहां तक कि कुछ लोगों की जान भी चली गई थी – लेकिन आज राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्हें इस सड़क के नवीकरण को शुरू करने का निर्देश दिया है और राज्य सरकार ने पैसे को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित करने की पहल की है कि यह सड़क लोगों के हित के लिए लंबे समय तक ठीक रहे।
रूपनारायणपुर से सीतारामपुर तक 8 करोड़ 80 लाख 12 हजार 715 रुपय की लागत से बनेगी मुख्य सड़क















