सुनिए क्या कह रहे हैं लोग
रूपनारायणपुर। रूपनारायणपुर में कई जगह चापानल खराब होने से लोग परेशान हैं। रूपनारयणपुर के सूमों स्टेन्ड, केक दुकान तथा सब्जी बाजार के पास चापानल खराब होने की खबर है। बाजार में दबी जुबान लोग यह भी बता रहे हैं कि इलाके का एक मिठाई की दुकान सूमों स्टेंड तथा आसपास के चापानलों से जल की भरपाई करता है जिसके कारण जल्द ही चापानलें खराब हो जाती है फिर उसे बनवाया भी नहीं जाता है।

मामले में रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय ने बताया कि अगर कोई इसके बारे में लिखित षिकायत देता है तो इसका निर्माण अबिलंब करा दिया जाएग















