Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रुपनारायणपुर में सावन के पावन अवसर पर तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

रुपनारायणपुर में सावन के पावन अवसर पर तीज महोत्सव

रेम्प शो में महिलाओं ने बिखेरी पारंपरिक छटा और आत्मविश्वास

रुपनारायणपुर: ओम प्रकाश शर्मा | बुधवार की शाम सलानपुर प्रखंड के रुपनारायणपुर स्थित नांधनिक भवन में तीज महोत्सव का रंगारंग और भव्य आयोजन किया गया। सावन महीने की पावन बेला पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर इस सांस्कृतिक पर्व को उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही महिलाओं का रेम्प शो, जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा में आत्मविश्वास के साथ मंच पर चलकर सबका दिल जीत लिया।

रेम्प शो की विजेता सुप्रिया प्रसाद रहीं, जिन्हें निर्णायकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार और सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई विशिष्ट महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं, जिनमें पंचायत समिति सदस्य रानू राय, लक्ष्मी प्रसाद, मौसमी झा, नीलांजना सेनगुप्ता, पद्मिनी कुमारी सहित अन्य अतिथिगण शामिल थीं। सभी ने मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की और कहा कि यह महिलाओं को एकजुट करने और अपनी संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने का माध्यम बनते हैं।

महिलाओं ने सावन गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर आयोजन में चार चांद लगा दिए। पारंपरिक झूले, हरियाली सजावट और लोकगीतों की मधुरता ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रम की सफलता में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडल की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर अंत में समाजसेवी एवं शिक्षिका मनोरमा झा ने भी उपस्थित होकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।