आसनसोल: यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस को गोड्डा तक बढ़ा दिया गया है। 08620 गोड्डा-दुमका स्पेशल ट्रेन की उद्घाटन यात्रा दिनांक 09.04.2022 से शुरू होगी।
08620 गोड्डा-दुमका स्पेशल गोड्डा से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और 18.30 बजे दुमका पहुंचेगी तथा दुमका से वही रेक 18620 दुमका-रांची एक्सप्रेस के रूप में मौजूदा समय के अनुसार, यानी 18.55 बजे दुमका से चलेगी।
यह ट्रेन गोड्डा और दुमका स्टेशनों के बीच पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट और बारापलाशी स्टेशनों से होते हुए चलेगी। गोड्डा से इस ट्रेन के नियमित विस्तारित संचालन की सूचना बाद में दी जाएगी।














