कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है!
BHARATTVNEWS: धनबाद। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन गोविंदपुर धनबाद, क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण महतो के द्वारा धनबाद के भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड धनबाद के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को न्यू आकाशकिनारी कोलियरी से अवैध कोयला चोरी के संबंध में शिकायत देने की बात सामने आ रही है। जिसमें कहा गया है कि गोविंदपुर क्षेत्र संख्या ।।। के न्यू अकाशकिनारी कोलयरी प्रबंधन के सहयोग से कोयला चोरी बदसूरत जारी है। जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधन और सीआईएसएफ की भी सहभागिता और इसके भ्रष्ट आचरण से कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वैसे भी कंपनी इस समय वित्तीय संकट से गुजर रही है। ऐसे में कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए कंपनी के मानक निर्धारित नियमों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है।

विगत सितंबर 2022 और नवंबर 2022 माह की अवधि में न्यू आकाशकिनारी कोलियरी प्रबंधन एवं सीआईएसएफ के संयुक्त छापेमारी के दौरान 460 मेट्रिक टन कोयला जब किया गया और न्यूअकाशकिनारी कोलियरी प्रबंधन द्वारा स्थानीय अखबारों में फोटो के साथ इस समाचार को बड़े गर्व के साथ प्रकाशित करवाया गया। आवेदन में कहा गया कि सीआईएसफ द्वारा इस संदर्भ में एक सामान्य प्रणाली लागू की गई है। जिसके तहत यह निर्देशित है कि जब्त की गई कोयला को सीआईएसएफ द्वारा प्रबंधन को सुपुर्द की जाती है, उसके उपरांत प्रबंधन द्वारा उक्त जब्त कोयले को सैंपलिंग कराकर अपने बुक स्टॉक में मिलाकर उसकी रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय तथा मुख्यालय को प्रेषित की जाती है परंतु न्यू आकाशकिनारी कोलियरी प्रबंधन द्वारा एक भी केस में उपरोक्त दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया है और जब्त कोयले को पुनः मित्रवत व्यवहार करते हुए कोयला तस्करों को जब्त कोयला वापस कर दिया गया और इस बात की पुष्टि दैनिक एवं मासिक रिपोर्ट भी करती है उपरोक्त संबंध में कहना है कि ऐसे अधिकारी उस चूहे के समान है जो घर का अनाज खाते हैं और घर का ही बुनियाद खोद डालते हैं। अतः आपसे आग्रह है कि इसकी जांच कर इस घटना में शामिल अधिकारियों पर त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इसकी प्रतिलिपि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन गोविंदपुर धनबाद, क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण महतो के द्वारा निदेशक तकनीकी भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला भवन धनबाद, महाप्रबंधक सतर्कता विभाग सीआईएल कोल भवन कोलकाता ,मुख्य सतर्कता पदाधिकारी कोयला भवन धनबाद, महाप्रबंधक गोविंदपुर क्षेत्र, सहायक समादेष्टा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गोविंदपुर क्षेत्र, परियोजना पदाधिकारी न्यू अकाशकिनारी कोलियरी को दी गई है।















