रेजांगला शहीदों के बलिदान को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का हुआ निर्णय
BHARATTV.NEWS, दुमका। यदुवंशी समाज के युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए रविवार को यज्ञ मैदान दुमका में युवा यदुवंशी साम्राज्य का गठन कर प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर शुरुआत में समाजसेवी सह वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद यादव के द्वारा सामाजिक संगठन का झंडोत्तोलन किया गया। तत्पश्चात गणमान्य अतिथि दिवाकर महतो, शिवनारायण दर्वे, अमरेंद्र कुमार यादव, रविंद्र नाथ यादव, कंचन यादव आदि लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक रविंद्र नाथ यादव ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एक धर्मशाला एवं मंदिर निर्माण के लिए संगठन को उसके द्वारा भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा। संरक्षक अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि समाज की बरसो पुरानी मांग अहीर रेजिमेंट का गठन, बिहार के तर्ज पर झारखंड सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग एवं न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम को खत्म करने की मांग को लेकर तथा
युद्ध में 114 यदुवंशियों ने जो बलिदान दिया है उसके सम्मान में अट्ठारह नवंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
समाजसेवी जनार्दन प्रसाद यादव, दिवाकर महतो एवं शिक्षाविद शिवनारायण दर्वे ने अपने संबोधन में युवा वर्ग को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कमजोर छात्रों को करियर काउंसलिंग के माध्यम से सही मार्गदर्शन दिया जाएगा। समाजिक कार्यों के लिए सभी को अपने दिनचर्या से समय निकालकर ऐसे कार्यक्रम में भाग अवश्य लेना चाहिए। नशा पान के व्यसन को त्याग कर अपने परिवार और समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने पिछड़े वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए बहुत कुर्बानी दिया उसको व्यर्थ नहीं नहीं जाने देंगे। कार्यकारी जिला अध्यक्ष कंचन यादव ने कहा कि 18 नवंबर को रेजांगला सौर्य दिवस के मौके शहर में जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त दुमका को सौंपा जाएगा। महासचिव अदिति नंदन ने कहा एक दीया शहीदों के नाम में कुल 114 दीया जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। इनके अलावा कार्यक्रम को यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष शंकर यादव, कोषाध्यक्ष पंकज यादव, मसलिया के लक्ष्मी नारायण राउत, जामा के ललित यादव, अमर यादव बृजेश कुमार दर्वे, राजेश यादव, मिथिलेश यादव, विजेंद्र यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम में छतीस महतो, बुलेंद्र यादव, राकेश यादव, सौरभ यादव, गौतम यादव, पीयूष यादव, राजेश यादव, अंकित यादव, विवेक यादव, रितिक यादव, उत्तम यादव, आशीष यादव, यदुवंशी राहुल यादव, विकास यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।













